देश

national

जनपद में अपराध का ग्राफ बढा,पुलिस नही कर पा रही खुलासा

Thursday, February 16, 2023

/ by Today Warta

 


राकेश केशरी

कौशाम्बी। जनपद में महिला थाना सहित 14 थाने और 3 दर्जन से अधिक पुलिस चैकिया जनपद की सुरक्षा में स्थापित हैं,इसके बावजूद भी जनपद में इस समय दिनदहाड़े वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है,आए दिन जनपद में कहीं न कहीं दिनदहाड़े चोरी और छिनैती की वारदातें दिखाई और सुनाई पड़ रही हैं। ताजा मामला सैनी थाना क्षेत्र के भडेहरी गांव निवासी पवन कुमार पुत्र फूलचंद पासी एक हफ्ते पहले अपनी दादी के साथ बैंक आॅफ बड़ौदा अझुआ में कॉलोनी का पैसे निकालने गया था बैंक से 25000 निकालकर भुक्तभोगी अपने दादी के साथ घर वापस लौट रहा था,तभी अठसराय से साढो गांव जाने वाली चकरोड पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने रास्ते में तमंचा सटाकर रोक लिया और डरा धमका कर जेब में रखे 25000 व भुक्तभोगी का मोबाइल छीन कर फरार हो गए भुक्तभोगी ने सैनी थाने में अज्ञात नकाबपोशों के विरुद्ध तहरीर दी तहरीर पाकर पुलिस ने अज्ञात नकाबपोशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'