देश

national

शराबियो ने युवक को पीटकर किया लहूलुहान

Thursday, February 16, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के डीहा नगर पंचायत चायल गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र राम लोटन मंगलवार के दिन दुकानदार के यहां से सौदा लेने जा रहे थे, तभी गांव के पियक्कड़ रोड पर अपनी गाड़ी को खड़ी करके बातें कर रहे थे। भुक्तभोगी ने रास्ता छोड़ने के लिए कहा तो शराब के नसे में गाली गलौज करने लगे,आसपास रहे लोगों ने किसी तरह से मामले को शांत करा कर दोनों को हटा दिया। शाम के समय भुक्तभोगी निमंत्रण खाकर लगभग 9 बजे घर जाते समय रास्ते में युवक को शराबियो ने घेर लिया और डंडो से बुरी तरह से पीट दिया,जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,पीडित युवक ने पिपरी थाने में नीरज पुत्र राम बहोरी, मंगल पुत्र राममिलन, गोलू पुत्र नत्थू,मनीष पुत्र राम सिंह के विरुद्ध तहरीर दी,तहरीर पाकर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन में जुट गई है।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'