राकेश केशरी
कौशाम्बी। यातायात मार्गो पर हल्ला करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी गई। उपनिरीक्षक ने वाहन चालकों को रूट के अनुसार ई रिक्शा खड़े करने और सवारी भरने की जानकारी दी गई। वाहन चालकों द्वारा अवैध तरीके से ई-रिक्शा खड़े करने पर चालान करने की हिदायत दी गई। विक्रम अप्पे ड्राइवर क्लीनर यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद नसीम की अध्यक्षता में यातायात कार्यशाला का आयोजन किया गया,कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपनिरीक्षक भगवान सिंह यादव ने कहा कि ई रिक्शा चालक बेतरतीब वाहनों को खड़ा कर जाम लगाने की स्थिति में मशगूल रहते हैं,इससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पुलिस की आंख मिचोली और चालान से बचने के लिए अपने-अपने ई रिक्शा को चालक नगर पालिका द्वारा निर्धारित रूट पर खाली स्थानों में लगाकर सवारी भरने का काम करेंगे,इससे जहां आने जाने वालों को सुविधा मिलेगी वहीं पुलिस के झंझट से भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि रूट नंबर 18 सिराथू रोड पर नगर पालिका द्वारा स्टैंड पर ई-रिक्शा लगाकर सवारी भरें रूट नंबर 99 जाने वाले ई रिक्शा चालक रोज खड़ा कर सवारी भरेंगे,इसी प्रकार रूप नंबर 10 भरवारी जाने वाले भरवारी मार्ग पर नगर पालिका द्वारा निर्धारित स्टैंड पर ई-रिक्शा खड़ा कर सवारी भरेंगे रूट नंबर 11 करारी जाने वाले रिक्शा चालक को रोड से बाहर नगर पालिका द्वारा निर्धारित स्टैंड पर खड़ा कर सवारी भरेंगे,रूट नंबर 12 पर नगर पालिका द्वारा निर्धारित पर खड़ा सवारी भरेंगे। उन्होंने चालको को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा निर्धारित ई रिक्शा स्टैंड पर सवारी भरने से पुलिस के झंझट से बचत होगी। वहीं यदि नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनको पुलिस के द्वारा परेशान होना पड़ेगा। पुलिस यातायात नियमों के आधार पर आने जाने वाले लोगों को सुविधा देने के लिए प्रताड़ित करेगी। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष विद्यासागर,सहायक दुर्गेश चैधरी,सहायक पांडे,मोहम्मद आकिब, कार्यालय प्रभारी नफीस अहमद कोषाध्यक्ष मौजूद रहे।