राकेश केशरी
कौशाम्बी। ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर चुनाव की घोषणा कर दी गई है,सिराथू ,सरसवा, नेवादा, मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में प्रधान और सदस्यों के पद रिक्त हैं। जिन पर चुनाव कराया जाना है चुनाव कराए जाने की घोषणा कर दी गई है। 16 फरवरी को कार्यक्रम जारी करते हुए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी,चुनाव से संबंधित समस्त कार्य संबंधित क्षेत्र पंचायत में होगा,सिराथू तहसील क्षेत्र की रामपुर धमावा गांव में ग्राम प्रधान का एक पद रिक्त है,जिस पर चुनाव कराए जाने की घोषणा सरकार ने कर दी है। 16 फरवरी से चुनाव कराए जाने हैं बसोहनी, शमशाबाद, पिंडरा, सहावनपुर, उमरावल, हटवा, रामपुर मडूकी, दानपुर, चित्तापूर, ग्राम पंचायतों में सदस्य के रिक्त पद पर चुनाव कराए जाएंगे 16 फरवरी को चुनाव के कार्यक्रम जारी किए जाएंगे और 16 फरवरी से ही नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी।


Today Warta