राकेश केशरी
कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के चंदेलन का पुरवा गांव निवासी कैलाश पुत्र स्वर्गीय गोपी पटेल एक माह पहले 14 जनवरी को अपने परिवार के साथ शाम के समय लगभग 4 बजे अपने दरवाजे पर बैठे थे,तभी गांव के महेश, मनीष, आदर्श उर्फ अर्जुन पुत्र रामसेवक और शिवनंदन पुत्र सैकू लाल दरवाजे पर चढ़कर आए पुरानी रंजिश को रखते हुए भुक्तभोगी के कुत्ते की बात को लेकर सभी आरोपी एक राय होकर लाठी, डंडे और लात घूसो से मारपीट करने लगे जिससे भुक्तभोगी के परिवार रेशमा रिंकू व सुल्तान पुत्र गण कैलाश पटेल को गंभीर चोटे आई। आरोपियों ने रिंकू पुत्र कैलाश को कुल्हाड़ी से वार इतना तेज कर दिया कि हो हल्ला सुनकर आसपास रहे लोगों ने दौड़ कर आने लगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। भुक्तभोगी ने सैनी थाने में तहरीर दी लेकिन आरोपियों के बजाय पुलिस ने भुक्तभोगी को ही हवालात में बंद कर दिया और 151 में चालान कर दिया। जबकि रिंकू पुत्र कैलाश के सिर पर आरोपियों ने कुल्हाड़ी से इतना तेज वार कर दिया है,कि रिंकू का सिर का गांव वीडियो में देखा जा सकता है फिर भी भुक्तभोगी ने अपना जमानत करा कर न्याय पाने के लिए भुक्तभोगी अधिकारियों के चैखट पर महीनों इधर-उधर दौड़ता रहा लेकिन कहीं सुनाई नहीं हुई, लेकिन उच्च अधिकारियो के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी घटना को होते हुए एक महीने बाद आरोपियों के विरुद्ध कम धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। लेकिन पुलिस ने आरोपियों को खबर लिखे जाने तक गिरफ्तार नहीं कर सकी जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।