राकेश केशरी
कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोरीपुर गांव में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई,देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,आग की तेज लपट देखकर परिजनों ने घर से भागकर जान बचाई,लेकिन आग के विकराल रूप के चलते घर के अंदर रही 10 बकरियां जलकर काल के ग्रास में चली गई, वही घर में रखा अन्य सामान जल खाक हो गया, वही आग ने पड़ोसी के घर को भी अपने आगोश में ले लिया,जिससे उसके घर का भी अनाज कपड़ा आदि सामान जल कर खाक हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना तहसील और थाना पुलिस को पीड़ित परिजनों ने दी,आग बुझाने के दौरान गांव के 2 लोग झुलस गए हैं,जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है घटनाक्रम के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोरीपुर गांव निवासी लक्ष्मण पासी पुत्र वासुदेव के दूसरे घर में जिस घर में उनके बेटे बहू रहते थे,उसमें बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे अचानक आग लग गई,आग की तेज लपट देखकर गांव के लोगों ने हो हल्ला मचाया, बचाव के लिए गाँव के लोग टूट पड़े हैंडपंप और तालाब से पानी लाकर आग बुझाने लगे,जिस घर में आग लगी थी छोटे-छोटे बच्चे आग के लपेटे में आ गए,ग्रामीणों ने जान पर खेलकर बच्चों को घर से बाहर निकाला और घण्टो कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया देखते ही देखते आग ने पड़ोसी घर गोरखा पुत्र बुदुल्ली पासी के घर को भी अपने आगोश में ले लिया, गोरखा का भी घर जलने लगा ग्रामीणों ने गोरखा के घर की आग बुझाई लक्ष्मण के लड़के के घर में आग से 10 बकरियों की जलकर मौत हो गई,घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है,आग के चलते दोनों घरों में भारी भरकम नुकसान हुआ है,बताया जा रहा है कि आग बुझाने के दौरान गांव के 2 लोग झुलस गए हैं,जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है मामले की सूचना प्रशासन को दे दी गई है।