संजय धर द्विवेदी
मानवाधिकार संरक्षण तथा भ्रष्टाचारमुक्त भारत अभियान
285 दिन में 285 टीम के जरिए 285 केंद्र का गठन
लालापुर, प्रयागराज। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ने मानवाधिकार संरक्षण तथा भ्रष्टाचारमुक्त भारत अभियान में सफलता हेतु स्पेशल 285 अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत पूरे भारत वर्ष में 285 दिनों में स्पेशल 285 टीम के साथ 285 केंद्रों की व्यवस्था की जाएगी। उपरोक्त के संदर्भ में जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि स्पेशल 285 टीम के सभी सदस्यों की सदस्यता पूर्णतया निःशुल्क होगी परंतु इस टीम के सभी सदस्य सकारात्मक सक्रिय रुप से कार्य करते हुए प्रतिदिन दिन नेशनल हेल्प लाइन नंबर 9450505025 पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो अपने इस स्पेशल 285 टीम को विशेष पहचान देने के साथ इसी के अधिकृत सदस्यों के माध्यम से समाज के सभी निर्धन बेसहारा लोगों को आपने सेवा-संरक्षण-न्याय के मूल मंत्र से जोड़कर कार्य करेगा।