संजय धर द्विवेदी
लालापुर, प्रयागराज। कीर्तिमस्य स जीवित के मूल मंत्र को आत्मसात् करते हुए शिक्षा प्रसार समिति लालापुर प्रयागराज द्वारा श्री हरिशंकर पांडेय इंटर कॉलेज लालापुर प्रयागराज की पावन धरा पर पूराछात्र सम्मान समारोह 2023 आयोजन दिनांक 19 मई 2023 रविवार को किया गया है। अवसर होगा पूरा छात्रों के मिलन का । स्वागत होगा विंध्य क्षेत्र की महान विभूतियों का। उद्देश्य होगा शैक्षिक सौंदर्य हेतु एक मॉडल पर चर्चा का । क्षेत्र के शिक्षा प्रेमियों आम जनों से अपील है कि आप इस ऐतिहासिक पल के ऐतिहासिक पल के साक्षी बने एवं इस सम्मान अनुष्ठान में अपने तेजस्वी विचारों को साझा करें , जिससे कि इस क्षेत्र का चतुर्दिक विकास हो सके। इस संस्था से पढ़ कर निकले छात्र- छात्राओं, आत्मीय पूराछात्र के सम्मान समारोह 2023 में आमंत्रित हैं। निवेदक, शिक्षा प्रसार समिति लालापुर प्रयागराज