राजेंद्र प्रसाद मिश्र
बारा।परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों ने आगामी 20 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाले शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी व शिक्षामित्र महासम्मेलन को लेकर बीआरसी जसरा में मंगलवार को एक बैठक कर रणनीति बनाई गई। बीते 22 वर्षो से बेसिक शिक्षा विभाग में अपनी सेवा देते आ रहे शिक्षामित्र समय समय पर नियमतीकरण, मानदेय बढ़ोत्तरी व विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित रहे हैं। विगत 12 जनवरी को शिक्षामित्रों ने लखनऊ में स्वाभिमान बचाओ रैली आयोजित कर सरकार से समन्वयवादी नीति अपनाने के संकेत दे दिए थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष सुमन्त भार्गव ने कहा कि आगामी 20 फरवरी को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में शिक्षामित्रों के समस्त संघो का महासम्मेलन आयोजित है, इसलिए सभी लोग अपनी एकजुटता व चट्टानी ताकत का अहसास कराने हेतु राजधानी पहुंचें। ब्लॉक संरक्षक प्रभात चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि शिक्षामित्रों का उक्त महासम्मेलन सरकार के बीच सामंजस्य स्थापित करेगा। प्रभारी दशरथ लाल भारती ने कहा कि अल्प मानदेय में कार्य कर रहे शिक्षामित्रों को अपने हक को हासिल करने के लिए 20 फरवरी को लखनऊ कूच करना है। रीता शुक्ला ने मातृशक्तियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस बार जसरा से शत प्रतिशत महिला शिक्षामित्र लखनऊ हेतु प्रतिबद्ध हैं। बैठक में कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। बैठक में प्रमुख रूप से कृष्णदत्त पाण्डेय, आशीष जायसवाल, विजय रावत, राजेश कुमार, अफजल सिद्दीकी, वंदना श्रीवास्तव, बीनू कन्नौजिया, पुष्पा पटेल, आशा देवी, विजय प्रकाश सोनकर, देवेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र कुशवाहा, नीलम देवी, शकुंतला यादव, यशवंत राव प्रजापति सहित दर्जनों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।