संजय धर द्विवेदी
लालापुर, प्रयागराज। लालापुर थाना क्षेत्र के भिलोर यमुना घाट पर मंगलवार की सुबह खनन को लेकर दो पक्षों में असलहे निकल आये । मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कम्प मच गया । मामले की जांच लालापुर पुलिस कर रही है । लालापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न वैध घाटों पर अवैध रूप से बालू का उत्खनन बालू पट्टेदारों व खनन माफियाओं द्वारा किया जा रहा है । मंगलवार के दिन अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में बंदूकें निकल आई । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इलाके में हड़कम्प मच गया । मामले की जानकारी लिए जाने पर एसओ लालापुर शेर सिंह यादव ने बताया कि मामले की जानकारी और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने के बाद घाट पर पहुंचकर जांच की गई है । सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।