राकेश केशरी
पुलिस ने शव को भेजा पीएम,घटना की जांच में जुटी पुलिस
कौशाम्बी। सदर कोतवाली मंझनपुर के एक खेत के पास सड़ी गली अवस्था में युवती का शव मिलने से सनसनी मच गई,शव कई दिन पुराना बताया जाता है, युवती का शव मिलने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी,मृतका की शिनाख्त हो गई है,परिजनो के अनुसार युवती 31 जनवरी को गायब हुई थी व 3 फरवरी को थाना में सूचना दी गई थी। पुलिस शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा कर जांच में जुट गई। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनशाह आलमाबाद की है,जहा एक सुबह एक युवती का नग्न हालत में सड़ा गला हुआ शव मिला है,सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा तो हड़कंप मच गया,ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है। परिजनो ने कपड़ो से मृतका की शिनाख्त कर ली,मृतका की शिनाख्त नीशा पुत्री राम नरेश उम्र लगभग 25 साल के रूप में हुई है। मृतका 31 जनवरी को शौच के लिए गई थी और गायब हो गई थी,जिसको खोजबीन किया गया,लेकिन नही मिली तो परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना 3 फरवरी को दी थी। जिसकी तलाश पुलिस भी कर रही थी,जिसका शव मंगलवार की सुबह मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।