राकेश केशरी
चमत्कार से बीमारी ठीक करने का लालच दिखाकर कराते थें धर्म परिवर्तन
10 नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ पुलिस छानबीन में जुटी
कौशाम्बी। धर्मांतरण के मामले में दस लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। सैनी कोतवाली पुलिस ने घुमाई ग्राम सभा के मजरा खरका पर से चैकीदार विजय की सूचना पर चंगाई सभा (ईसाई धर्म परिवर्तन) आयोजित कर बीमारी ठीक करने का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की थी,जिस पर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए गेंदालाल पासी के यहां हो रहे झाड़-फूंक के बहाने आर्थिक धना दोहन और धर्मांतरण को संज्ञान लेते हुए गेंदा लाल,हीरालाल को मौके से हिरासत में लिया है एवं मालती देवी, सरिता देवी, मीना, रामचंद्र, मंजू,संजू,संगीता, अनीता सहित 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा अपराध संख्या 34/23/3/5 समुचित धाराओं में दर्ज किया है,पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुट गई है धर्मांतरण की खबर से क्षेत्र में चचार्ओं का बाजार गर्म है।