देश

national

सनातन धर्म व हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणियां करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग हुई तेज

Tuesday, February 7, 2023

/ by Today Warta



रावेंद्र शुक्ला 

प्रयागराज। आज अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद प्रयागराज के जिला महामंत्री जनार्दन प्रसाद पांडे के अगुवाई में तमाम पदाधिकारी व सदस्यों ने सनातन धर्म व आराध्य हिंदू  देवी-देवताओं पर की जा रही अभद्र टिप्पणियों पर व्यापक  चिंता व्यक्त करते हुए इनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर जनपद के यमुनानगर क्षेत्र अंतर्गत करछना थाना प्रभारी को आवेदन दिया है । दिए गए आवेदन में जिक्र किया गया है कि यूट्यूब चैनल पर यफ एन आई के माध्यम से साधु-संतों व बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणियां करते हुए धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने और धार्मिक विद्वेष फैलाने का काम किया जा रहा है जिससे धर्म विशेष और समूह विशेष को मानसिक आघात पहुंच रहा है। बजरंग दल ने आवेदन देकर अभद्र टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है। डाले गए पोस्ट से धार्मिक विद्वेष के साथ-साथ जातीय विद्वेष भी फैलाया जा रहा है जो कि समाज के लिए बेहद हानिकारक है। जिसका वीडियो यूट्यूब चैनल यफ एन आई पर उपलब्ध है। लिखित आवेदन के माध्यम से मांग की गई है कि अभद्र टिप्पणी करने वाले अजय मोहन कुशवाहा निवासी भंभोखर थाना कौंधियारा के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाए। साथ ही साथ सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा तुलसीकृतरामचरितमानस के चौपाई पर टिप्पणी करने से कतिपय लोगों द्वारा ग्रंथ के पेज को फ़ाड़कर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने और धार्मिक विद्वेष फैलाने का काम किया गया है जो समाज के लिए बेहद हानिकारक है इसलिए इनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाए। बता दें कि बीते दिन थाना कौंधियारा में सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर अजय मोहन कुशवाहा के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए बजरंग दल के द्वारा आवेदन दिया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'