देश

national

दलालों को तोड़, विकास को बढ़ाने की होड़ ही एकमात्र उद्देश्य-:सपना अवस्थी

Tuesday, February 7, 2023

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्र

बारा प्रयागराज ।तहसील के जसरा विकासखंड के विकास के रथ के पहिये को गति देने के लिए डा.सपना अवस्थी जैसी तेज तर्रार अधिकारी की हर विकासखंड को सख्त जरूरत है। आज के समय में हमें बहुत ही कम अधिकारी देखने को मिलते है जो अपने काम को पूरी ईमानदारी से करते हों। लेकिन आज भी बहुत ऐसे ईमानदार अधिकारी देखने को मिलते है जो अपने कार्य के प्रति लगनशील होते है इसी क्रम में हमारे ही जसरा ब्लॉक में पूर्व में रहे वी डी ओ श्री अमित मिश्रा जी जो आज भी अपने कुशल नेतृत्व के लिये जाने जाते हैं और उनके बाद हमारे ब्लॉक को एक तेज तर्रार महिला अधिकारी डॉ सपना अवस्थी ने जसरा विकासखंड के विकास की जिम्मेदारी को संभाला और आते ही क्षेत्र के विकास के हर  कार्य को प्रमुखता से आगे बढ़ाया।एक महिला अधिकारी होने के बाद भी वीडीओ जसरा प्रत्येक ग्राम सभाओं में किये गये कार्यों का निरीक्षण करती है,और पूर्व में हुए कार्यों की समीक्षा कर आगे की रणनीति तय करती हैं।उनका कहना है कि किसी भी ग्राम सभा का कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की तरफ से मिल रही सुविधाओं से वंचित न रह जाए ।सभी पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।कल हमारी टीम शाम 7 बजे प्रयागराज से वापस लौटी तो  देखा कि ब्लॉक में कुछ लोग खड़े है,हमारी टीम भी अंदर की ओर बढ़ी तो देखा कि डॉ सपना अवस्थी जी एक गांव से आये हुए पीड़ित व्यक्ति की बातें सुन रही थीं और उसके पूर्ण मदद का आश्वासन भी दिया।अपने कार्य के प्रति बड़ी ही ईमानदारी से कर्तव्यनिष्ठ एवम लगनशील होना वास्तव में बड़ी बात है।प्रयाग संगम सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि इसी प्रकार आप जनहित के कार्यों को करती रहें।जसरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के सम्मानित जनमानस एवम प्रयाग संगम सेवा संस्थान की टीम सदैव आपके साथ है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'