राजेंद्र प्रसाद मिश्र
बारा।थाना क्षेत्र के टिकरी कला गांव के रहने वाले सूर्य बली बिंद का तालाब टिकरी गांव के बीचो बीच है। तालाब नंबर 658 में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तालाब में जहरीला पदार्थ डालने की वजह से 20 क्विंटल मछलियां मर गई। मछलियां मरने की वजह से तालाब के अगल-बगल रहने वाले लोगों का दुर्गंध की वजह से जीना मुश्किल हो गया है। सूर्य बली का कहना है कि तालाब में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जहरीला पदार्थ डाल दिया गया है, जिससे हमारी मछलियां मर रही हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि तालाब में गांव का गंदा पानी भी आता है।जिसकी जानकारी कई बार ग्राम प्रधान को भी दी गई है,लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा नाली को नहीं ठीक कराया गया। सूर्य बली के द्वारा आज उप जिलाधिकारी बारा को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं उप जिलाधिकारी बारा ने थाना प्रभारी बारा को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।