देश

national

सरकारी देसी शराब की दुकानों पर बेची जा रहीं मिलावटी शराब

Tuesday, February 7, 2023

/ by Today Warta



रावेंद्र शुक्ला

सुबह से लेकर देर रात तक बेची जा रही है, ओवर रेट में शराब

प्रयागराज। एक तरफ मिलावटी शराब का अधाधुंध खपत कारोबार से अनुज्ञापियों के सितारे चमक रहे है। तो मिलावटी शराब शंकरगढ़ इलाके के बघला रोड पर धड़ले से बिक रही है। ओवर रेटिंग का खेल भी जारी है। ऐसा भी नहीं कि संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को जानकारी नहीं है बावजूद इसके विभाग कार्यवाही करने में कोताही बरत रहा है।तमाम लोगो में मदिरा पीने.पिलाने का सॉन्ग बनता जा रहा है। कुछ लोग मस्ती के लिए शराब पीते हैं तो कुछ नशे में टल्ली होने के लिए। वजह कुछ भी हो इससे शराब की खपत बढ़ी है । अंग्रेजी शराब की खपत के हिसाब से दुकानदारों को शराब नहीं मिल पा रही है, तो इन दिनों वह घटिया शराब लोगों को थमा रहे हैं। जिले में शराब की तमाम दुकानों पर आजकल यह कारनामा हो रहा है। शंकरगढ़ इलाके में तो मिलावटी शराब और ओवररेटिंग की हद हो गई है। आबकारी विभाग का  यहां कोई नियम फालो नहीं होता। गौरतलब है कि सरकारी शराब के ठेको पर मिल रही मिलावटी शराब के सेवन से कभी भी किसी की जान जोखिम में पड़ सकती है। क्षेत्र के लोगों ने अफसरों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि दुकानों में मिलावटी शराब बेचे जाने का मामला संज्ञान में नहीं है। यदि शिकायत मिलती है तो जांच कराकर दोषी अनुज्ञापी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'