देश

national

महिला की गला दबाकर की गई हत्या, कमरे के बेड पर पड़ा मिला शव

Tuesday, February 21, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

पति रहता था विदेश में, परिजनों ने आशनाई के चलते हत्या की जताई आशंका

उन्नाव। सोमवार को बीती  रात घर के कमरे में अकेली सो रही महिला की साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दी गई। देर रात   मृतका की सास ने जब दरवाजा खोला तो घटना की जानकारी हुई और परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर सीओ व कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही एएसपी ने भी मौके पर पहुँच जांच पड़ताल शुरू कर दी ।परिजनों का आरोप है कि म्रतका के तथाकथित प्रेमी ने प्रेम प्रसंग के चलते घटना को अंजाम दिया।फिलहाल खुलासे के लिए एसपी ने टीम गठित कर दी है। बता दे कि बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के अटवट गांव की रहने वाली सोनी की पुरवा कोतवाली क्षेत्र के चमियानी गांव के अगनुवाखेडा के रहने वाले  महेश चंद्र लोधी के साथ 3 वर्ष पहले विवाह हुआ था। शादी के करीब डेढ़ साल बाद पति विदेश दुबई में नौकरी करने चला गया था। पत्नी सोनी परिवार लोगों के साथ रह रही थी। बीती देर रात खाना खाने के बाद सभी अपने कमरे में सोने चले गए। रात करीब एक बजे पास में लेटी 8 माह की बेटी आयुसी के रोने की आवाज आई तो  सास चंद्रवती ने बहू को बुलाया तो न बोलने पर दरवाजे की कुंडी खोला तो बेड पर उसका शव पड़ा मिला। शव देख परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुरवा कोतवाली पुलिस को दी गई जिसके बाद पुरवा सीओ संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की तो गला दबाकर हत्या होने की बात सामने आई। मर्डर की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर परिवार के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस का दावा है खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया है जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।मृतका सोनी के ससुर अरुण ने बताया कि उनका बेटा महेश पिछले 17 महीने से दुबई में रहकर नौकरी कर रहा है। इस बीच सिर्फ फोन से ही बात हो रही है। 8 माह की बेटी के सिर से मां का साया हटने से दुखों का पहाड़ टूट गया है। रात 2 बजे पुलिस को म्रतका सोनी के ससुर अरुण ने घटना की जानकारी दी । सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर और छानबीन करते हुए शव पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया ।सूचना पर  ए एसपी शशिशेखर सिंह व सीओ संतोष सिंह मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया । ASP शशि शेखर सिंह ने बताया कि  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है एफ आई आर पंजीकृत कर ली गई है हत्या आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'