राकेश केशरी
कौशाम्बी। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों की तैयारी कराता है। उनकी मदद के लिए बेसिक शिक्षक परिवार से जुड़े शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पुस्तकों का वितरण किया। इससे वह गदगद नजर आए। परिवार से जुड़े नागेश सिंह, रामू सिंह, अमन सिंह, सुनिष्ठा प्रजापति, श्रेया द्विवेदी, रीतिका मिश्रा, सत्येंद्र सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने मदद के लिए जिले के अलग- अलग 63 स्कूलों के विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय की तैयारी से जुड़ी किताबों का वितरण किया। शिक्षक नागेश सिंह ने बताया कि इस प्रयास में जिले के तमाम शिक्षकों ने अपना-अपना योगदान दिया है। जिससे बेहतर करने वाले बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय बबुरा में पुस्तकों का वितरण किया।

Today Warta