राकेश केशरी
कौशाम्बी। जिला स्तरीय सब जूनियर बालक हाकी टीम के चयन के लिए ट्रायल गुरुवार की दोपहर दो बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। जिले से चयनित खिलाड़ी मंडलीय प्रतियोगिता के लिए 17 फरवरी की सुबह 11 बजे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में ट्रायल देंगे। यहां से चयनित खिलाड़ियों की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 23-28 फरवरी के बीच झांसी में होगी। जिला क्रीड़ाधिकारी मो. रुस्तम खान ने बताया कि ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी को आधार व जन्म प्रमाण पत्र लाना जरूरी है।