देश

national

सैक्टर-11 में आयोजित आरडब्ल्यूए की संयुक्त बैठक को संबोधित करते विधायक नरेंद्र गुप्ता

Monday, February 20, 2023

/ by Today Warta



सैक्टर-11 की विभिन्न आरडब्युए के साथ विधायक नरेंद्र गुप्ता ने की संयुक्त बैठक

सुनीं लोगों की समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश

फरीदाबाद फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए जो भी राशि मांगी जाती हे, उसे दिया जाता है। यही कारण है कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक सडक़ों का निर्माण हुआ है। उक्त वाक्य विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सैक्टर-11 के ब्लॉक ए,बी,सी व डी के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सैक्टर-11 के छोटूराम पार्क में आयोजित इस संयुक्त बैठक में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिव वशिष्ठ, विवेक खटाना, मनोज मंगला के अलावा बी ब्लॉक प्रधान देवेंद्र मान, डी ब्लॉक प्रधान विकास चौहान, ई ब्लॉक प्रैसीडेंट श्याम, के अलावा एसएन सिंह, जसविंद्रर, सतेंद्र विरदी, मनोज सिन्हा, संदीप, तनुज कोठारी, विशेष, केएन खन्ना, ओपी गोयल, श्री मगगू, रुचि खंडेलवाल, पंकज सिक्का, नवीन मेहता सहित अनेक लोग मोजूद रहे।

 इस मौके पर स्थानीय लोगों ने छोटू राम पार्क के जीर्णोद्धार, सैक्टर में चल रहे अवैध पीजी, सैक्टर-11 की मार्कीट में किए गए अवैध कब्जों, शौचालय, स्ट्रीट लाइट व पानी की समस्या से विधायक के रूबरू करवाया। जिस पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर वे समाधान करवाएंगे। वहीं सैक्टर के कम्युनिटी सैंटर को लेकर भी विधायक नरेंद्र गुप्ता से स्थानीय लोगों ने चर्चा की जिस पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी एक कमेटी का गठन कर लें तथा आरडब्ल्यूए को कम्युनिटी सेंटर हैंडओवर कर दिया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों ने विधायक द्वारा मंगवाई गई स्वीपिंग मशीन से सैक्टर को धूलमुक्त करने की बात रखी जिस पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि क्रमवार स्वीपिंग मशीन हर ब्लॉक में भिजवा दी जाएगी। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक नरेंद्र गुप्ता का आभार व्यक्त किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'