इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
प्रशासन के जरिए शासन को भेजा ज्ञापन, जल्द समस्या निस्तारण की उठायी मांग
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर किया गया आयोजन
ललितपुर। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर मंगलवार को जिला बार एसोशियेशन के तत्वाधान में विरोध दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहते हुये हड़ताल व प्रदर्शन करते हुये मनाया गया। अधिवक्ताओं ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर शासन को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के जरिए अधिवक्ताओं ने मांगों को जल्द पूरा किये जाने की मांग उठाते हुये अन्यथा की स्थिति में प्रदेशीय आह्वान पर आगे भी चरणबद्ध आंदोलन चलाने कीचेतावनी दी।
उत्तर प्रदेश शासन को भेजे गये ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने मांगों को रखते हुये कहा कि प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिये पांच लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाये अथवा आयुष्माना योजना से जोडा जाये। उ.प्र. अधिवक्ता कल्याण न्यासी समिति मृतक अधिवक्ताओं के दावों का शीघ्र भुगतान करें। प्रत्येक जिले में अधिवक्ताओं के चेम्बर का निर्माण कराया जाये। अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दी जाये। 60 वर्ष से अधिक आयु के 40000 अधिवक्ताओं को पेंशन योजना लागू की जाये। एडवोकेट प्रोटेक्सन एक्ट लागू किया जाये। इस दौरान अशोक रिछारिया, नेमीचंद जैन, जयराम लोधी, राजीव चौधरी, ओमप्रकाश घोष, श्रीप्रकाश चौबे, शरद चौबे, जगदीश लोधी, हरदयाल लोधी, वैभव जैन, विक्रम ठाकुर, श्रीबल्लभ करौलिया, संजीव दीक्षित, उदयभान यादव, रामनरेश दुबे, बृजेंद्र सिंह चौहान, विजय पटेल, रविकांत दीक्षित, नीरज मोदी, आरिफ बेग, राजेश पाठक, जगदीश पटेल, रमेश कुशवाहा, रतनलाल अहिरवार, जगदीश कुशवाहा, त्रिलोक कटारे, प्रमोद श्रीवास्तव, महेंद्र जैन झब्बू, मुकेश कटारे, सुनील देवलिया, बलवीर यादव, नीरज मोदी, रविंद्र घोष, के.पी.राजपूत, अर्पण जैन, शशिकांत लोधी, दीपक राजपूत, बलवीर यादव करमुहारा, ब्रजमोहन रावत, शेरसिंह यादव, रमाकांत साहू, अनुराग लोधी, नंदकिशोर कुशवाहा, निधि सिंह, सुनीता विश्वकर्मा, अवनीश उपाध्याय के अलावा अनेकों अधिवक्ता मौजूद रहे।