सुदामा सिंह पटेल
खड्डा/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा नौतार जंगल स्थित श्री शिव काली मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्री मद् भागवत महापुराण नवाह ज्ञान यज्ञ व श्री अखण्ड हरिकिर्तन के लिए शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही यज्ञ शुरु हो गया कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । हर हर महादेव के जयघोष से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में डीजे के धुन पर मां,बहने व गांव के सभी छोटे बडे श्रद्धालुओं ने नाचते गाते चल रहे थे जो आकर्षण का केन्द्र रहे। कलश यात्रा के लिए श्रद्धालु सुबह से ही नौतार जंगल में स्थित श्री शिव काली मन्दिर परिसर में एकत्रित हुए कलश यात्रा सुबह 11:00 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में हर हर महादेव का जयकारा गुजता रहा । हजारों की संख्या में महिलाओं व बच्चीयों ने कलश उठाया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर मां नारायणी के तट पनियहवा घाट से जल भरकर पुनः नौतार जंगल,बोधीछापर आदि का भ्रमण के बाद यज्ञशाला पर पहुंची। वहां यज्ञाचार्य पं० हरीलाल शास्त्री जी(अयोध्या वाले) सहित यज्ञाचार्यों की टोली ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरवाया । पुनः कलश यात्रा श्री शिव काली मन्दिर स्थित यज्ञ मंडप पहुंची। यहां विधि विधान से यज्ञ मंडप में कलश स्थापित कराया गया ।आयोजक ग्राम प्रधान अंगद यादव ने बताया कि सभी महानुभाव समय से पहुंच कर यज्ञ को सफल बनाने का कष्ट करें। दिन में 11:00 बजे से कथा का रसपान करें । कलश यात्रा में श्री श्री108 श्री अम्बिका दास महराज जी,महापथलेश्वर पुजारी डां महेन्द्र गिरी जी महराज, प्रधान प्रतिनिधि सीताराम यादव, रामाशीष निषाद, कमलेश बीडीसी मुन्ना बीडीसी, रुदल साहनी, स्नेही साहनी, राम अवध मास्टर, उमा साहनी, राधेश्याम, रविंद्र, मिथलेश्वर, प्रमोद साहनी, महेंद्र कोटेदार सीमा, रेखा, कांति देवी, मेवा निषाद, जगरनाथ निषाद सहित भारी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।

Today Warta