इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने के निर्देष प्राप्त हुए है जिसके अनुपालन में जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें 10 नवजात कन्याओं के जन्म पर केक काटकर बालिका जन्मोत्सव मनाया गया, जिसमें रजनी पत्नी दिनेश, रषमी पत्नी रोहित, सविता पत्नी रामस्वरूप, निशा पत्नी सचिन, प्रियंका पत्नी सुरेन्द्र, तबस्सुम पत्नी नहीम, रूकमन पत्नी पुष्पेन्द्र, सपना पत्नी रागवेन्द्र, कंचन पत्नी सेंदपाल, आदि नवजात कन्याओं व उनके परिवारजनो को को कन्या जन्म के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु प्रेरित करते हुए फूलमाला पहना कर सम्मानित किया गया। नवजात बालिकाओं को गर्म कपड़े, ड्राईफ्रूट्स, बेबी किट, अमरूद के पौधे के साथ गमला, कैरी बैग, व सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर बेटी के जन्म हाने की बधाई दी गयी एवं वृक्ष को बेटी के नाम से लगाये जाने का अनुरोध किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह द्वारा, महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन, शासन द्वारा चलाये जा रहे समस्त टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 181,1090,1098,112 इत्यादि की जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान सीएमएस मीनाक्षी सिंह, एसीएमओ अमित तिवारी, प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, बचत अधिकारी मंताशा बानो, पर्यटन अधिकारी हेमलता, महिला कल्याण अधिकारी ममता श्रीवास, जिला समन्वयक कु.प्रियंका नामदेव, सखी वन स्टाप सेन्टर से प्रभारी सेन्टर मैनेजर पूनम शर्मा, स्टाफ नर्स सोनाली शुक्ला, केशवर्कर रेशमा, आउटरीच कार्यकर्ता सुरेश श्रीवास्वत, रामकुमार एवं महिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स, व चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।