देश

national

सभी तैयारी पूरी, कल से होगी बोर्ड परीक्षा,मंगलवार देर शाम तक वितरित होते रहे प्रश्नपत्र

Tuesday, February 14, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

स्कूलों में डबल लाकर व पुलिस की सुरक्षा में पेपर

कौशाम्बी। यूपी बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी। जिले में परीक्षा के लिए 85 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 47925 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ने कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्हें जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद प्रश्नपत्र वितरण की हकीकत जानने के लिए उन्होंने विद्यालयों का निरीक्षण किया। देर शाम तक स्कूलों में प्रश्नपत्र पहुंचते रहे। पुलिस की निगरानी में रखे गए हैं। नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानंद यादव ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक में कहा कि परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कार्यालय के हर पटल से जुड़ी जानकारी मांगी। कर्मचारियों ने बोर्ड परीक्षा के संबंध में बताया कि जिले में 85 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसमें हाई स्कूल के 26223 व इंटरमीडिएट के 21702 विद्यार्थी शामिल होंगे। दावा किया गया कि सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी व वायस रिकार्डर से युक्त हैं। इनकी टेस्टिंग हो चुकी है। वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति सभी केंद्रों में हो चुकी है। प्रथम पाली व द्वितीय पाली के लिए अलग-अलग कांट्रोल रूप बनाने के साथ ही कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।

नहीं बंद होंगे सीसीटीवी कैमरे

बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूलों में प्रश्नपत्र भेजे जा रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि हर स्कूल में प्रश्नपत्र रखे जाने की सुविधा है। प्रधानाचार्य कक्ष से अलग एक कमरे में डबल लाक की आलमारी में प्रश्नपत्र रखा जाएगा। इसकी सुरक्षा के लिए वहां 24 घंटे सीसीटीवी चलेगा। किसी भी दशा में इसे बंद नहीं किया जाना है। इसके साथ ही पुलिस की तैनाती प्रश्नपत्र की सुरक्षा में की गई है।

बोर्ड परीक्षा में खास-खास

विद्यार्थी संख्या हाईस्कूल 26223,इंटरमीडिएट 21702,परीक्षा केंद्र 85, स्टैटिक मजिस्ट्रेट 85,सेक्टर मजिस्ट्रेट 15,जोनल मजिस्ट्रेट 3,सभी केंद्रों में सीसीटीवी व वायस रिकार्डर,प्रश्नपत्र रखने के लिए डबल लाक की आलमारी,मानीटरिंग सेल का गठन,मानीटरिंग सेल में नोडल अधिकारियों की तैनाती,कंट्रोल रूम संचालित, कंट्रोल रूम का नंबर 8869966408, सचल दल 6, कक्ष निरीक्षक 2668, माध्यमिक के 1408, बेसिक के 1260 है।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'