राकेश केशरी
टारोपी तीन युवकों के खिलाफ जांच में जुटी पुलिस
कौशाम्बी। चायल में शनिवार की शाम घर से असलाहधारी युवकों ने जबरन युवती के अपहरण का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर परिवार को आता देख अपहरणकर्ता युवती को छोड़कर भाग गए। रविवार की रात को युवती के भाई के तहरीर पर पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। सराय अकील कोतवाली क्षेत्र के फकीराबाद मोहल्ला निवासी जीशान सिद्दीकी ने बताया कि शनिवार शाम वह परिवार के साथ घर अंदर काम कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी गांव का युवक दो राइफल धारी साथियों के साथ उसकी बहन का अपहरण करने की नीयत से आया था। बहन के शोर मचाने पर वह घर के बाहर आया। तो देखा कि तीन युवक असलहे के साथ खड़े हैं। शोर मचाने पर पड़ोसियों को आता देख वह बाइक से अम्बारी गांव की तरफ भाग गए। रविवार को पीड़ित युवती के भाई ने थाने में आरोपित 3 युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। तहरीर लेकर पुलिस ने महबूब, वसीम व एक अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्रकरण में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।