देश

national

जालसाज के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Monday, February 6, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

ग्रामीण युवक की तहरीर पर दर्ज हुआ केस, डिप्टी सीएम से की शिकायत

कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के पथरावां गांव के अधेड़ पर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने का मुकदमा दर्ज किया है। ग्रामीण युवक ने उपमुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। आरोप है कि दबंग ने फर्जी नाम से दस्तावेज तैयार कराकर बैंक में नौकरी हासिल की है। सैनी थाना क्षेत्र के पथरावां गांव के घनश्याम पुत्र स्वर्गीय देशराज ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर गांव के छेद्दू उर्फ रावेंद्र यादव फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक में नौकरी करने का आरोप लगाया है। घनश्याम ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि आरोपी रावेंद्र यादव पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसके बाद भी उसने रावेंद्र नाम से जाली दस्तावेज तैयार कराकर बैंक में नौकरी हासिल की है। घनश्याम ने बताया,  छेददू उर्फ रावेंद्र गांव का दबंग व्यक्ति है। जो आए दिन नशे में धुत होकर ग्रामीण महिलाओं को गाली गलौज एवं उनके साथ अभद्रता करना रोज का काम है। थाना प्रभारी सैनी भुवनेश चैबे ने बताया, शासन स्तर पर हुई शिकायत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रकरण में आरोपी रावेन्द्र के विरुद्ध धारा 419,420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है। गुण दोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'