राजीव कुमार जैन रानू
स्वच्छता का करें पालन स्वस्थ रहेगा घर आंगन
हम सबका है एक ही नारा, प्रदूषण मुक्त हो देश हमारा
बानपुर/ललितपुर। अपने गांव को स्वच्छ बनाने और आगे बढ़ाने के लक्ष्य से जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज द्वारा एक स्वच्छता रैली निकाली गई। जीवन शिल्प छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य जुलूस के माध्यम से कस्बे में स्वच्छता का संदेश दिया गया।उत्साह से भरे स्कूली बच्चें अपनें हाथों में स्वच्छता जैसे नारों से लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। बच्चों द्वारा कस्बे के बार रोड़, महाराजा मर्दन सिंह चौराहा, मुख्य बाजार, पंचायत चौराहा, बड़ा जैन मंदिर, खटकेयाना मोहल्ला, महरौनी रोड होते हुए पुनः विद्यालय पहुंचे।जीवन शिल्प के बच्चों ने आसपास गंदगी को साफ किया लोगों को आसपास साफ-सफाई के लिए जागरूक किया।स्वयं स्वच्छता का संकल्प लेकर जीवन शिल्प छात्र/छात्राओं ने घर - घर जाकर स्वच्छता का संदेश पहुंचाने का संकल्प लिया।जैन शिक्षा समृद्धि के सहयोग से आयोजित सुंदर संदेश संजोए स्वच्छता जागृति अभियान का प्रथम दिवस सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।बस स्टैंड चौराहा, पीएनबी बैंक, मैन मार्केट, बड़े जैन मंदिर, महरौनी रोड आदि अनेक जगहों पर जीवन शिल्प छात्र/छात्राओं का स्वागत किया गया।इस रैली में डॉ.विकास जैन, मनोज पुष्पकार, संतोष तिवारी, ग्यासी कुशवाहा, दीपक नामदेव, राकेश कुमार राकेश नामदेव, अमित राजोरिया, सुनील कुमार, दिवस रावत, कुंवरसिंह, रामकुमार विश्वकर्मा, नरेश विश्वकर्मा, विशाल साहू, सत्यम नामदेव, ललित नामदेव, गीता यादव, प्रियंका परमार,आरती चौहान, मोहनी झाँ, अनुष्का यादव, राधिका यादव एवं सभी जीवन शिल्प छात्र/छात्राओं का सहयोग रहा।