देश

national

कार में लिफ्ट देकर महिला के जेवर चुराने वाले तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार

Tuesday, February 14, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। थाना बांगरमऊ सदर पुलिस द्वारा गाड़ी में लिफ्ट देकर महिला के जेवर चुराने वाले तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर एक पायल सफेद धातु, एक अंगूठी पीली धातु, एक आधार कार्ड, एक अवैध तमंचा तथा एक  जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। आप को बता दे कि मंगलवार को उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव मय हमराह फोर्स द्वारा थाना बांगरमऊ पर पंजीकृत मुक़दमे में अभियुक्तगण पवन कुमार मिश्रा 32 पुत्र वासुदेव मिश्रा निवासी कुट्टा थाना धनपतगंज जिला सुल्तानपुर, प्रदीप 42 पुत्र राजकरन कोरी निवासी ग्राम दहेमा थाना भीटी जिला अम्बेडकरनगर, मोहित कुमार गुप्ता 28 पुत्र गोपी चन्द्र गुप्ता निवासी मझवारा थाना धनपतगंज जिला सुल्तानपुर के कब्जे से एक पायल सफेद धातु, एक अंगूठी पीली धातु, एक आधार कार्ड तथा अभियुक्त पवन कुमार मिश्रा उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा जिन्दा कारतूस के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया एवं एक बुलेरो गाड़ी को बिना कागजात के धारा 207 MV ACT में सीज किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'