चायल,कौशाम्बी विकासखंड चायल के ग्राम कमालपुर,पंचायत भवन में गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में ग्राम चौपाल लगाया गया। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चायल, ने पशुपालन से सम्बंधित चल रही योजनाओ पशु बीमा,पशु किसान क्रेडिट कार्ड, दुधारू पशुओं की उचित देखभाल , टीकाकरण आदि पर विस्तार से जानकारी दी। विजय कुशवाहा कृषि विभाग, अखिलेश सोनी ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व विभाग धर्मराज जी, सत्य प्रकाश ,रमेश जी (बीओपीआरडी)स्वास्थ विभाग ,सभी ने उपस्थित होकर क्रमवत ग्रामीणों को सभी सरकार की योजनाओं के विषय में जैसे विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, नए राशन कार्ड के आवेदन, पीएम किसान सम्मान निधि और बच्चों के डीबीटी , किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम फसल बीमा योजना जैसी शासन की योजनाओ को अधिकारियों से अवगत कराया अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए तत्काल उनकी समस्याओं के निस्तारण करने का आश्वासन दिया।