राकेश केशरी
कौशाम्बी,एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश को हरा भरा रखने एवं लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए करोड़ों रुपए के सरकारी धन से वृक्षारोपण करा रही है। वहीं कौशाम्बी जिले के सिराथू सर्किल के रेंजर की मिलीभगत से सैनी थाना क्षेत्र के धुमाई कनवार मकरीबाग जोरावरपुर कानेमई नांदेमई टांडा में धुआंधार हरे फलदार वृक्षों की कटान जारी है । इलाके में वनमाफ़िया इतनी तेज सक्रिय है उतनी ही तेज इलाकाई पुलिस भी वसूली में सक्रिय है।वनविभाग और क्षेत्रीय पुलिस की साठ गांठ के चलते वनमाफ़िया दिन भर पेड़ो का कटान करते है दूसरे दिन भोर में या देर रात में ढुलाई करते है जिसमे अधिकतर महुवा ,नीम, आम, के अलावा अन्य लकड़ियों की कटान तेजी से हो रहा है इन वनमाफ़ियाओ से बात करने पर बताया की वनविभाग, एव क्षेत्रीय पुलिस के साथ साथ डायल 112 तक को खर्चा देना पड़ता है