देश

national

ग्राम प्रधान ने वृद्धों व जरूरतमंदों के बीच बांटा गया कंबल

Friday, February 3, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशांबी। ग्राम पंचायत रैया देह माफी विकास खण्ड चायल के ग्राम प्रधान मिठाई लाल ने जरूरतमंदों  में कंबल वितरण किया। कंबल पा कर सभी जरूरतमंद वृद्जनों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली । साथ ही ग्राम प्रधान वा क्षेत्रीय लेखपाल जितेन्द्र श्रीवास्तव के सहयोग से शीतलहर और ठंड को देखते हुए ये महत्वपूर्ण कार्य किया गया और ग्राम प्रधान के इस कार्य की सराहना पूरे गांव में हो रही है। साथ ही बुजुर्गो ने ग्राम प्रधान मिठाई लाल का आशीर्वाद के साथ धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्राम प्रधान गांव के सभी जरूरतमंद का हमेशा साथ देते हैं। इसी बीच ग्राम प्रधान मिठाई लाल से ने कहा कि मैं गांव के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं, सरकार द्वारा गांव के लिए आई कोई भी योजना जन जन तक पात्रों तक पहुंचने का काम करता हूं साथ ही अपने गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हमेशा प्रयास करता रहूंगा। कम्बल पाने वाले लाभार्थियों में गरीब, मजदूर, विधवा, और वृद्धजन सामिल रहे । दूईजी विधवा स्व राममनोहर , शिवकली विधवा स्व बुधाई, फूलकली विधवा स्व पीतम्बर, सुरसती विधवा स्व जगदेव, फूलकली विधवा स्व राम खेलावन, अनारकाली विधवा छेदी लाल, सुरजकली विधवा स्व बंसी लाल, चौरी देवी विधवा हीरालाल, केलापति विधवा स्व राम प्रताप, राजकली विधवा स्व दशरथ लाल, सुखरानी विधवा स्व राजा राम, रनिया विधवा गंगा प्रसाद, पुष्पा देवी विधवा स्व राम लाल, मैकू लाल , पंछी लाल, अंबो, छोटे लाल , अशर्फी लाल, सतन इस सभी को ग्राम प्रधान मिठाई लाल द्वारा कम्बल दिया गया ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'