देश

national

मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत अनुदान के लिए करें आॅनलाइन आवेदन

Friday, February 3, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना एमएमएमएसवा प्रारम्भ की गई है। इस योजनान्तर्गत दो परियोजनाएं संचालित की जायेंगी। मनरेगा कनवर्जेन्स अथवा पट्टाधारक द्वारा स्वयं अथवा अन्य विभागों के माध्यम से सुधारे गये ग्रामसभा व अन्य पट्टे के तालाबों में मत्स्य उत्पादन के लिए प्रथम वर्ष निवेश यथा मत्स्य बीज, मत्स्य पूरक आहार, जलापूर्ति संशाधन, दवाएं, जाल आदि के क्रय पर अनुदान उपलब्ध कराया जायेंगा। मनरेगा कनवर्जेन्स अथवा पट्टाधारक द्वारा स्वयं अथवा अन्य विभागों के माध्यम से सुधारे गये ग्रामसभा व अन्य पट्टे के तालाबों में मत्स्य बीज बैंक की स्थापना हेतु स्पॉन, फ्राई, मत्स्य पूरक आहार, जलापूर्ति के संशाधन, हापा एवं जाल आदि के क्रय पर अनुदान उपलब्ध कराया जायेंगा। आॅनलाइन आवेदन 7 फरवरी से 16 फरवरी 2023 तक वेबसाइट पर किया जा सकता हैं। योजना में ऐसे पट्टाधारक आवेदन कर सकते है, जिनके पट्टे की अवधि में न्यूनतम 4 वर्ष अवशेष हो, आवेदक को इकाई लागत रू0 4 लाख प्रति हे0 पर 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जायेंगा।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'