राकेश केशरी
कौशाम्बी। उप कृषि निदेशक उदयभान सिंह गौतम ने अवगत कराया कि भारत सरकार द्वारा कृषकों के सम्मान एवं प्रोत्साहन के रूप में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना संचालित किया जा रहा है। उप कृषि निदेशक ने बताया है कि जनपद में 253695 कृषकों द्वारा पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया गया है, जिसके सापेक्ष पात्र 212000 कृषकों को योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ निरन्तर प्राप्त करने के लिए कृषकों को ई-केवाईसी एवं भूलेख अंकन कराना अनिवार्य है। जनपद के 11627 कृषकों द्वारा अपने बैंक में आधार सीडिंग नहीं कराये जाने के कारण उनके खातों में 13वीं किस्त भारत सरकार द्वारा अवरूद्ध कर दिया जायेंगा। उन्होंने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि पी0एम0 किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी, भूलेख अंकन एवं बैंक में जाकर आधार सीडिंग (एनपीसीआई) अवश्य करायें। जिन कृषकों द्वारा आधार सीडिंग अथवा एन0पी0सी0आई0 नहीं कराया गया है, ऐसे कृषकों का खाता डाक विभाग में खोले जाने के लिए 64 ग्रामों में डाक विभाग एवं कृषि विभाग के कर्मियों के सहयोग से कैम्पों का आयोजन 4 फरवरी से 8 फरवरी 2023 तक प्रात: 10 बजे से सायं 4:30 बजे तक प्रत्येक कार्यलय दिवस में आयोजित किया जायेंगा। 4 फरवरी को विकासखण्ड कड़ा के ग्राम कनवार (उत्तरी), कोरियो में विकासखण्ड सिराथू के ग्राम तैयबपुर शमसाबाद, भडेसर, विकासखण्ड सरसवॉ के ग्राम-महेवा उपरहार, अन्धावॉ, विकासखण्ड मंझनपुर के ग्राम-गुवारा तैयबपुर, ओसा विकासखण्ड कौशाम्बी के ग्राम-कोशम खिराज, नेवादा विकासखण्ड के औधन तथा मूरतगंज विकासखण्ड के काजू ग्राम व विकासखण्ड चायल के शेखपुर रसूलपुर में आयोजित किया जायेगा। 6 फरवरी को सरसवॉ विकासखण्ड के पूरब शरीरा, हिनौता विकासखण्ड मंझनपुर के ग्राम पाता में तथा 7 फरवरी 2023 को पश्चिम शरीरा, शाहपुर उपरहार में तथा मंझनपुर के भेलखा ग्राम में आयोजित होना है। उन्होंने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि अपने-अपने बैंक खातों की एनपीसीआई के लिए अपना-अपना आधार एवं मोबाइल फोन अवश्य लेकर आयें ताकि डाक विभाग द्वारा आपका खाता खोल कर पी0एम0 किसान की 13वीं किश्त से लाभान्वित करा सकें।