कमल सिंह
सड़क हादसे में दो लोग हुए घायल
-बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे तीनो छात्र
बांदा। बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे बाइक सवार तीन छात्रों को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया, इसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां गंभीर रूप से घायल एक छात्र को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महोबा जिले के खजुरिया पहरा गांव निवासी दीपक (20) पुत्र छोटेलाल शहर के डीएम कालोनी मुहल्ले में किराए के मकान में रहता था। वह आदर्श बजरंग इंटर कालेज में 11वीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार को उसके साथी राहुल के ममेरे भाई शिवा का बर्थडे था। दीपक अपने साथी छात्र हरीओम (19) पुत्र महावीर निवासी खजुरिया पहरा, अंकित (19) पुत्र लल्लूराम निवासी खजुरिया पहरा के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। रविवार की सुबह तीनो लोग बाइक में बैठकर वापस अपने कमरे आ रहे थे, तभी तिंदवारी बाईपास के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। इससे दीपक बाइक से उछलकर ट्रक के नीचे आ गिरा। उसकी कुचलकर मौत हो गई। दोनो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डाक्टरों ने हरीओम की हालत देख उसे कानपुर रेफर कर दिया। सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने बताया कि दीपक शहर में रहकर पढ़ाई करता था। बर्थडे पार्टी से लौटते समय ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।