देश

national

कामदगिरि क्रिकेट क्लब को हराकर फाइनल में पहुंची मारुति नंदन इलेवन

Monday, February 6, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

रोमांचक मुकाबले में 10 रन से जीती मारुति नंदन इलेवन, अजय राजा को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

मंगलवार को क्षत्रिय टाइगर्स व जय माई क्रिकेट क्लब के मध्य खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल मैच

ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी मंडल बार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में कस्बा बार में चल रहे बार प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को कामदगिरि क्रिकेट क्लब व मारुति नंदन इलेवन के मध्य पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, इस रोमांचक मुकाबले में मारुति नंदन इलेवन ने कामदगिरि क्रिकेट क्लब को 10 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मंगलवार को क्षत्रिय टाइगर्स व जय माई क्रिकेट क्लब के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान प्रतिनिधि धमना आशुतोष गोस्वामी व राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी जिला अध्यक्ष भूरे राजा उपस्थित रहे। उन्होंनेे दोनों टीमों केे खिलाड़ियों सेेे परिचय प्राप्त कर टॉस करवाकर मैच शुरू करवाया।

मारुति नंदन इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

मारुति नंदन इलेवन के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी लेकिन पारी के चौथे ओवर में गेंदबाज मुरली यादव ने कप्तान बृजेंद्र यादव 10 रन व कृष्णा यादव झांसी 6 रन का विकेट लेकर मारुति नंदन इलेवन के रनों की गति को रोक दिया। ऐसे में बल्लेबाजी करने उतरे गिरजा शंकर बबीना ने 33 गेंदों में 55 रन व निखिल कुशवाहा झांसी 17 गेंदों में 36 रन ने टीम को संभाला। मारुति नंदन इलेवन निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कामदगिरि क्रिकेट क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। टीम के सलामी बल्लेबाज प्रदीप यादव 6 रन व मोंटू राजा 4 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि बल्लेबाज गौरव राजा 14 गेंदों में 25 रन, त्रिवेंद्र राजा 16 गेंदों में 36 रन व विवेक यादव 28 गेंदों में 39 रन ने टीम को संभाला लेकिन कामदगिरि क्रिकेट क्लब 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। मारुति नंदन इलेवन के गेंदबाज अजय राजा ने शानदार गेंदबाजी पेश कर आखरी ओवर में 1 रन देकर 2 विकेट झटक कर टीम को जीत दिलाई।मारुति नंदन इलेवन ने कामदगिरि क्रिकेट क्लब को 10 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम के अजय राजा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लिए।

 मंगलवार को क्षत्रिय टाइगर्स व जय माई क्रिकेट क्लब के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के आयोजक भाजपा मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसोदिया व गुड्डे राजा चौहान ने टूर्नामेंट में आए लोगों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधान प्रतिनिधि धाम न आशुतोष गोस्वामी, राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी जिला अध्यक्ष भूरे राजा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसोदिया, बीपीएल अध्यक्ष गुड्डे राजा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कल्याण सिंह लोधी,केपी राजा, रोहित गुप्ता, राहुल यादव, डॉ.राजेन्द्र कुशवाहा, पुष्पेंद्र जैन, कमलेश पुरोहित, हेमेंद्र परमार, सतेन्द्र परमार, सेवेन्द्र परमार,हीरेंद जैन आदि लोग उपस्थित रहे।टूर्नामेंट में अंपायर का कार्यभार दर्शन चतुर्वेदी, संदीप नामदेव एवं स्कोरर रानू राजा चौहान व कमेंट्री राम लखन यादव व सिद्धार्थ राजा द्वारा की गई।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'