देश

national

जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप

Monday, February 6, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। थाना जखौरा के ग्राम बांसी निवासी केसर पत्नी स्व.प्रेम परिहार ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजते हुये उसकी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किये जाने और विरोध करने पर मारपीट पर आमादा होने, गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने एसपी को बताया कि ग्राम बांसी में जखौरा रोड पर उसकी आराजी संख्या 1916/12 रकवा 0.0320 हे. है। यह जमीन मुख्य मार्ग से लगी होने के कारण बेशकीमती है। बताया कि गांव के दबंग ने धन बल से उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। पीडि़ता ने बताया कि जब विरोध किया तो दबंग द्वारा परिवार समेत जान से मार डालने की धमकी दी गयी। पीडि़ता ने बताया कि दबंगों का आपराधिक इतिहास भी है। पीडि़ता ने एसपी से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'