मोहम्मद जमाल
उन्नाव। लखनऊ से शासन की ओर से बडे पैमाने पर कई आईएएस, पीसीएस अफसरों के तबादले किये गए। तबादले की सूची में उन्नाव की सिटी मजिस्ट्रेट का भी नाम शामिल है। उन्हें अब सिटी मजिस्ट्रेट पद से पदोन्नति देकर एडीएम भूमि अध्यापित कानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्नाव में लम्बे समय तक अच्छा कार्यकाल रहा है। अब नवागत सिटी मजिस्ट्रेट एक दो दिनों में पदभार ग्रहण करेंगे। एक अक्टूबर 2021 को उन्नाव में तैनात रहे तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल का तबादला उप मंडी निदेशक लखनऊ कर दिया गया था। इनकी जगह औरैया में एसडीएम पद पर तैनात रही एसडीएम विजेता को उन्नाव में सिटी मजिस्ट्रेट पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्नाव में करीब सोलह माह का कार्यकाल रहा। इस दौरान कई बड़ी घटनाओं में चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा है।