देश

national

खेत की रखवाली करने गये किसान की बदमाशो ने धारदार हथियार से की हत्या

Saturday, February 18, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

किसान के घर धावा बोलकर की लूटपाट,घटना के बाद से परिजनो में कोहराम

कौशाम्बी। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बरम्बारी गांव में बीती रात एक किसान की हत्या कर दी गई,बरम्बारी गांव में बीती रात बेखौफ बदमाशों ने पहले खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी,हत्या के बाद बदमाशों ने मृतक किसान के घर में जाकर डाका भी डाला और परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की,आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने मृतक के बेटी से जोर जबर्दस्ती करने की भी कोशिश की है। पुलिस चैकी से महज डेढ़ किलो मीटर की दूरी पर बदमाशों ने परिवार पर कहर बरपाया और पुलिस घटना से दो घंटे बाद मौका-ए वारदात पर पहुंची है.। हत्या के बाद डकैती की वारदात के बाद से इलाके के लोग दहशतजदा हैं.,एएसपी समर बहादुर ने बताया कि बीती रात खेत की रखवाली करने गए किसान शिवकुमार जब वापस नही लौटे तो परिजनों को मरणासन्न हालत में मिले। इलाज के लिए परिजन अस्पताल लेकर गए,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.। मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.,जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।. मृतक के बेटे रंजीत ने बताया कि बीती रात मेरे पापा फसल की रखवाली करने के लिए खेत गए थे. रात करीब 11 बजे मेरे घर में नकाबपोश बदमाश घुसे और घरवालों को बंधक बना लिया।. जब मैं जागा तो बदमाशों ने मेरे सीने पर लात रख दिया.,मेरी मां और बहन को पकड़कर एक कोने में घसीट ले गए और जो जेवर पहने थी उसे नोंचने लगे, तभी एक बदमाश बोला कि तेरे पापा को मार डाला है,अब तुम सभी को भी जान से मार देंगे. इतना सुनते ही मेरी मां बदमाशो के चंगुल से छूटकर किसी तरह बाहर की तरफ भागी और शोर मचाया जिसके बाद बदमाश भाग गए.,जब मैं अपनी मां और गांव वालों के साथ खेत मे जाकर देखा कि मेरे पापा लहूलुहान होकर मरणासन्न हालत में पड़े मिले। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बहरहाल पुलिस मामले में केस दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'