संजय धर द्विवेदी
प्रयागराज सांसद से क्षेत्रीय जनमानस ने किया पुनः बसों को चलाने की मांग
लालापुर ,प्रयागराज। लालापुर तरहार क्षेत्रवासियों को प्रयागराजआवागमन हेतु दो सरकारी परिवहन निगम की बसों का संचालन प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी के आदेश पर होता रहा जो इन दिनों बंद कर दिया गया है पूरे क्षेत्रवासियों को प्रयागराज आने जाने की सुविधा सुगम थी इस कार्य के लिए प्रयागराज की लोकप्रिय सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी तथा बारा विधानसभा के विधायक डॉ वाचस्पति से लोगों ने सरकारी बस चलाये जाने की अपील की गई थी जिस पर लोगों की आवागमन की सुविधा हेतु परिवहन निगम से दो बसों का संचालन शुरू कर दिया गया। जो लालापुर से चिल्ला तातारगंज परसरा जसरा होते हुए प्रयागराज के लिए चलती थी लोग प्रयागराज के सुरक्षित यात्रा करते थे लोगों का एक निश्चित रुटीन बन गया था लोगों को यदि स्टैंडिंग में जाना पड़ता था तो भी वह अपने आप को सुरक्षित मानते थे अब फिर वही मुशीबत अप्पे टैक्सी मेंओवरलोड मनमानी किराया जान जोखिम में डालकर यात्रा करना पड़ रहा है। इस विषय पर बताया कि इस रुट के लिए माननीया सांसद महोदया तथा विधायक बारा ने सरकारी चार बसों के संचालन हेतु परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया था। जिस पर दो बसें ही संचालित की गई इन दिनों वो भी बंद कर दी गईं हैं। परिवहन निगम विभाग के उच्च अधिकारी अब ये कह रहे हैं की इन दिनों बसों की कमी है हीला हवाला किया जा रहा है क्षेत्रवासियों ने प्रयागराज सांसद महोदया का पुनः ध्यानाकर्षित कराते हुए इस समस्या का समाधान कराये जाने की अपील की गई है। जिससे कि क्षेत्रीय लोगों को आने जाने में कोई परेशानी न हो।