बदायूं ।20 फरवरी भारतीय किसान यूनियन का चौथे दिन मेबली खंडवा मार्ग के घटिया निर्माण को लेकर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ वयोवृद्ध जिला प्रभारी राजन सिंह ने कहा ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री से निर्माण किए गए मार्ग पर धरना जारी रहा उन्होंने कहा कि यह धरना विशाल रूप लेगा महापंचायत का आयोजन किया जाएगा इस रोड के लिए ग्रामीण क्षेत्र से हटाकर बड़ा रोड बनाने के लिए आज आला अफसरों से बदायूं में मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा इस भ्रष्टाचार की जांच शीघ्र कराई जाए घटिया सामग्री का तकनीकी जांच होनी चाहिए वरिष्ठ कर्मचारी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि इस घटिया सामग्री निर्माण में कर्मचारियों का भी योगदान है उन्होंने धरना स्थल पर जाकर कई बार असफल प्रयास किए इस अवसर पर चौधरी सूरज पाल सिंह ने कहा भारतीय किसान यूनियन जो भी लड़ाई लड़ती है वह आर पार के साथ लड़ई है आज बदायूं में आला अफसरों के लिए ज्ञात करा दिया गया है घटिया सामग्री से निर्मित खंडवा मेवली मार्ग को सही कराने के लिए संघर्ष किया जा रहा है ग्रामीणों में काफी उत्साह है अब शीघ्र ही महापंचायत होगी उन्होंने बताया कल 21 फरवरी के लिए अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर जाकर घेराव किया जाएगा इतने दिन बाद भी अभी तक सड़क के लिए किसी भी आला अधिकारी ने ना तो मौके पर जाकर देखा है और ना ही उसकी गुणवत्ता के लिए कोई कारगर कदम उठाए गए हैं रुकुम सिंह सूरज पाल सिंह रामफूल सिंह योगेंद्र सिंह विक्रम सिंह भीकम सिंह तोताराम अवनीश चौहान तेजराम चौधरी बहादुर सिंह मटरू शाक्य जीनस अली वीरपाल सिंह यादव सौदान सिंह यादव योगेश गुप्ता मौजूद रहे।