देश

national

एक परिवार एक पहचान अभियान के तहत हर परिवार की होगी फैमिली आईडी

Wednesday, February 15, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

फैमिली आईडी से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में होगी आसानी

पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन

ललितपुर। प्र.जिलाधिकारी गुलशन कुमार ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में अध्यासित परिवारों हेतु फैमिली आई.डी. एक परिवार एक पहचान योजना प्रारम्भ की गयी है। इस हेतु निम्नवत दिशा निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में अध्यासित लगभग 3.59 करोड़ परिवार एवं 14.92 करोड व्यक्ति राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित है। इन परिवारों की राशन कार्ड संख्या है फैमिली आईडी है। ऐसे परिवार जो राशन कार्ड के पात्र नही है, उन्हें फैमिली आईडी पोर्टल के माध्यम से फैमिली आईडी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। जिससे भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं वह भी स्वेच्छा से अपनी फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं। परिवार को यथास्थिति निम्नवत् परिभाषित किये जाने को लेकर बताया कि स्वयं पुरुष स्त्री और उसकी पत्नी अथवा उसका पति (न्यायिक रूप से पृथक पति या पत्नी से भिन्न), स्वयं के माता-पिता, स्वयं पर आश्रित वयस्क-अवयस्क भाई-बहन, वयस्क भाई-बहन व उनके परिवार जो संयुक्त परिवार के रूप में रहते हो। अवयस्क संतान, संताने, आश्रित वयस्क संतान-संतानें (न्यायिक रूप से पृथक विवाहित पुत्री सहित)। विवाहित अथवा अविवाहित वयस्क पुत्र एवं उसकी पत्नी एवं संतानें जो संयुक्त परिवार के रूप में साथ रहते हो। दत्तक पुत्र-पुत्री। अन्य कोई ऐसा वयस्क अवयस्क व्यक्ति जो परिवार के मुखिया-कमाऊ सदस्य पर आश्रित हो, जिसको परिवार के सदस्य के रूप में जोडऩा चाहे। यदि कोई आवेदक फैमिली आईडी बनाने के लिए स्वयं आवेदन करता है तो किसी भी प्रकार का यूजर चार्ज देय नहीं है तथा जन सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन करने पर 30 रुपया यूजर चार्ज लिया जाएगा।

प्रत्येक फैमिली आई.डी. पंजीकरण हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आधार होना चाहिए। परिवार के सभी सदस्यों का आधार मोबाइल नम्बर से लिंक होना चाहिए। जिससे कि परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल ओटीपी द्वारा सत्यापन हो सके। यदि आधार से लिंक नम्बर बदल गया है तो आवेदक को अपना नवीन, सही मोबाइल नम्बर आधार से लिंक करते हुए अपडेट करना चाहिए। प्रत्येक फैमिली आईडी पंजीकरण के समय परिवार के सभी सदस्यों का आधार संख्या के सापेक्ष ओटीपी आधारित ई-केवाईसी होगा। यदि परिवार का कोई सदस्य पूर्व में किसी अन्य परिवार से जुड़ा हुआ है, तो उसका पंजीकरण नहीं किया जा सकेगा। आवेदक अपना पंजीकरण फैमिली आईडी पोर्टल पर दिये गये रजिस्टर्ड लिंक के माध्यम से करेगा। आवेदक अपना नाम एवं मोबाइल नम्बर के माध्यम से मोबाइल ओटीपी तथा कैप्चा का उपयोग कर पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करेगा। यदि परिवार के पास पूर्व में राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आईडी पोर्टल पर आधार नम्बर के साथ लोगिन करने पर यह मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध है। आवेदक दिये गये टैब पर क्लिक कर अपना फैमिली आईडी प्रिंट-डाउनलोड कर सकते हैं। यदि परिवार के पास राशनकार्ड उपलब्ध नहीं है तो फैमिली आईडी पोर्टल पर आवेदक द्वारा मोबाइल नम्बर एवं आधार संख्या दर्ज करने पर मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध नहीं है। आवेदक द्वारा तदोपरान्त अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। (क) पंजीकरण की प्रक्रिया में आवेदक द्वारा अपने परिवार के समस्त सदस्यों का नाम तथा आधार संख्या डालने पर उसके आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा। (ख) ओटीपी डालने के पश्चात् सदस्य का नाम, जन्म तिथि, वर्ष, लिंग व पिता, संरक्षक का नाम प्रदर्शित होगा। जारीकर्ता अधिकारी के द्वारा संबंधित जांच अधिकारी को स्थलीय जाँच हेतु आवेदन ऑनलाइन प्रेषित किया जायेगा। जाँच अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र का भौतिक स्थलीय सत्यापन कर आख्या जारीकर्ता अधिकारी को ऑनलाइन प्रेषित की जायेगी। पोर्टल द्वारा अंतिम रूप से फैमिली आईडी निर्मित होने एवं निरस्त होने की सूचना एसएमएस के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर स्वत: प्राप्त हो जाएगी। परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा फैमिली आईडी के पंजीकरण की अद्यतन स्थिति/प्रगति को ट्रेक एप्लीकेशन स्टेटस लिंक पर जाकर आवेदन संख्या डालकर प्राप्त किया जा सकता है। फैमिली आईडी हेतु आवेदन जारीकर्ता अधिकारी द्वारा स्वीकृत होने की दशा में आवेदक को एसएमएस के माध्यम से फैमिली आईडी संख्या प्रेषित की जायेगी। आवेदक द्वारा पोर्टल से भी अपनी फैमिली आईडी संख्या जांच की जा सकती है एवं इसका प्रिंट आउट भी लिया जा सकता है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'