राकेश केशरी
बल्ब की रोशनी से नहीं दूर हो रहा भरवारी नगर पालिका की गलियों का अंधेरा
कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी में विकास योजनाओं में जमकर धांधली हो रही है। विकास के नाम पर करोड़ों खर्च के बाद भी लोगों को मूलभूत सुविधाए मुहैया नहीं हो पा रही है। आरोप है कि मार्ग प्रकाश व्यवस्था के नाम पर करोड़ों खर्च के बाद भी नगर पालिका की गलियों में स्ट्रीट लाईट नहीं लग सकी है। गलियों के किनारे खम्भे में बल्ब लगाकर अंधेरा दूर करने की कोशिश चल रही है। भरवारी नगर पालिका परिषद में अफसरों की अनदेखी से विकास योजनओं में जमकर धांधली हो रही है। करोड़ों रुपये खर्च के बाद नगर पालिका को कागजों में सारी सुविधाओ से लैस आल इज वेल दिखाया जा रहा है। जबकि जमीनी हकीकत में कस्बाईयों को मूलभूत सुविधाए नहीं मुहैया नहीं हो पा रही है। आरोप है कि नगर पालिका में मार्ग प्रकाश व्यवस्था के नाम पर अब तक करोड़ों रुपये खर्च हो चुका है। लेकिन मौलाना आजाद नगर सहित कई मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट नहीं लग सकी है। सड़क किनारे खम्भो में बल्ब लगाकर मार्ग प्रकाश व्यवस्था की गई है। विभागीय सूत्र बताते है कि नगर पालिका में स्ट्रीट लाईट के लिए बजट दिया गया था। साथ ही विद्युत खर्च कम करने के लिए बल्ब और मरकरी हटाकर स्ट्रीट लाइट लगवाने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद भी नगर पालिका के कई मोहल्लों में बल्ब के सहारे ही मार्ग प्रकाश व्यवस्था चल रही है। एसडीएम दीपेंद्र यादव का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है,यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Today Warta