देश

national

परिजनों से नाराज,बालक को पुलिस ने मामा के घर से किया बरामद

Thursday, February 9, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के नसरुल्ला पुर गांव का एक बालक अपने परिजनों से नाराज होकर अपने मामा के घर चला गया था जिस पर परिजनों ने बालक की गायब होने की सूचना करारी थाना पुलिस को दी थी सूचना मिलने के बाद करारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बालक को खोजना शुरू किया। जांच के दौरान मालूम हुआ कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के घोसरा गांव में अपने मामा के घर बालक चला गया है,पुलिस ने मामा के घर से बालक को बरामद कर सकुशल परिजनों को सौंप दिया है बालक को पाकर परिजन उसे सकुशल पाकर खुश है। जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के नसरुल्लापुर गांव निवासी 13 वर्षीय शनि पुत्र मुग्गन अपने परिजनों से नाराज होकर घर से गायब हो गया था और अपने मामा के घर पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के घोसरा गांव पहुंच गया,बालक के घर से गायब हो जाने के बाद परिजन परेशान हो उठे और परिजनों ने बालक को खोजना शुरू किया,लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा जिस पर परिजनों ने बालक के गायब होने की सूचना स्थानीय थाना करारी पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद करारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और बालक को खोजने के लिए सक्रिय हुई करारी थाना के उपनिरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ बालक को खोज निकाला है और परिजनों को सौंप दिया है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'