देश

national

दर्जनों ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की चढ़ी भेंट

Thursday, February 9, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

चायल,कौशाम्बी। चायल, व मूरतगंज विकास खण्ड की दर्जनों ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है,ग्राम पंचायतों के विकास के लिए मिलने वाली भारी भरकम सरकारी धनराशि में पंचायत सचिव और प्रधान सरकारी खजाना खाली करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कही नाली निर्माण कार्य में धांधली की गई हैं,तो कही इंटरलॉकिंग खड़ंजा लगाने में घोटाले हुए हैं,हैंडपंप की मरम्मत एक बार कराने के बाद कई कई बार सरकारी रकम खजाने से निकाली गई है,सरकारी विकास योजनाओं में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की मिली भगत से बड़ा खेल खेला जा रहा है,लगातार हो रहे भ्रष्टाचार के बाद भी खंड विकास अधिकारी चायल व मूरतगंज एंव एडीओ पंचायत चायल व मूरतगंज मूकदर्शक बने हुए हैं अगर एक बार भी बड़े अधिकारियों की नजर चायल व मूरतगंज ब्लाक के विकास योजनाओं की ओर पड़ी तो कई ग्राम प्रधानों वा पंचायत सचिव के ऊपर गाज गिरना तय है। चायल व मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर सुलेम व रैया देहमाफी ग्राम पंचायत में कराए गए सरकारी कार्यों में बड़ी हेराफेरी उजागर हो रही है,ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के नाम पर हुए भ्रष्टाचार के मामले में लगातार ग्रामीणों द्वारा शिकायतें की जा रही,लेकिन जांच के नाम पर जिम्मेदारी उन्हीं को सौंप दी जाती है,जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं जिससे ग्राम पंचायतों के भ्रष्टाचार उजागर नहीं हो पाते हैं और दोषी बार बार बच रहे हैं।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'