देश

national

पुलिस चौकी के बाद भी जाम से जूझ रहे कस्बा वासी

Sunday, February 12, 2023

/ by Today Warta




राकेश केशरी

कौशाम्बीI सांदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बे में आबादी के बीच पुलिस चौकी स्थापित है लेकिन उसके बाद भी मूरतगंज पुलिस चौकी और उसके आसपास कस्बे में जाम की स्थिति बन जाती है यातायात व्यवस्था में लगाए गए पुलिस चौकी के जवान केवल वाहनों से वसूली के ताक में रहते हैं उन्हें कस्बे में लगने वाले जाम से मतलब नहीं है चौकी इंचार्ज पर दलालों के से घिरे रहने का लगातार आरोप लग रहा है इलाके में एक दुकान से गांजा की बिक्री आम बात हो गई है क्षेत्र के कई गांव में शराब की भठ्ठी संचालित हो रही है पुलिस चौकी के सामने एक गली में शराब बिक्री का धंधा बीते कई वर्षों से संचालित हो रहा है लेकिन चौकी पुलिस को दिखाई नहीं पड़ रहा है चौकी इंचार्ज और उनके सिपाहियों को अपराध और संगठित अपराध रोकने की फुर्सत नहीं मिल रही है नगर क्षेत्र में लगने वाले जाम को हटाने के लिए पुलिस के जवान मुस्तैद नहीं दिखाई पड़ते हैं घंटों लोग क्षेत्र में जाम से जूझते रहते हैं यह प्रतिदिन का मामला हो गया है विक्रम टेंपो वाले बीच सड़क पर खड़े करके पूरे दिन सवारियां भरते हैं लेकिन विक्रम टेंपो वालों पर पुलिस का डंडा नहीं चल पाता है आखिर चौकी पुलिस का विक्रम टैक्सी वालों से क्या रिश्ता है यह बड़ी जांच का विषय है नगर के लोगों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चौकी इंचार्ज के कारनामों की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की हैI

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'