राकेश केशरी
कौशाम्बीI सांदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बे में आबादी के बीच पुलिस चौकी स्थापित है लेकिन उसके बाद भी मूरतगंज पुलिस चौकी और उसके आसपास कस्बे में जाम की स्थिति बन जाती है यातायात व्यवस्था में लगाए गए पुलिस चौकी के जवान केवल वाहनों से वसूली के ताक में रहते हैं उन्हें कस्बे में लगने वाले जाम से मतलब नहीं है चौकी इंचार्ज पर दलालों के से घिरे रहने का लगातार आरोप लग रहा है इलाके में एक दुकान से गांजा की बिक्री आम बात हो गई है क्षेत्र के कई गांव में शराब की भठ्ठी संचालित हो रही है पुलिस चौकी के सामने एक गली में शराब बिक्री का धंधा बीते कई वर्षों से संचालित हो रहा है लेकिन चौकी पुलिस को दिखाई नहीं पड़ रहा है चौकी इंचार्ज और उनके सिपाहियों को अपराध और संगठित अपराध रोकने की फुर्सत नहीं मिल रही है नगर क्षेत्र में लगने वाले जाम को हटाने के लिए पुलिस के जवान मुस्तैद नहीं दिखाई पड़ते हैं घंटों लोग क्षेत्र में जाम से जूझते रहते हैं यह प्रतिदिन का मामला हो गया है विक्रम टेंपो वाले बीच सड़क पर खड़े करके पूरे दिन सवारियां भरते हैं लेकिन विक्रम टेंपो वालों पर पुलिस का डंडा नहीं चल पाता है आखिर चौकी पुलिस का विक्रम टैक्सी वालों से क्या रिश्ता है यह बड़ी जांच का विषय है नगर के लोगों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चौकी इंचार्ज के कारनामों की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की हैI