बदायूँ ।बदायूं मुरादाबाद एमएफ हाईवे मार्ग पर रविवार सुबह 8 बजे गन्ने का ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला पलट गय। इस दौरान चालक चपेट में आने से बाल-बाल बचा। मार्ग पर गन्ना फैलने से आवागमन ढाई घंटे से ज्यादा बाधित रहा। थाना वजीरगंज के कस्बा में गन्ने का ओवरलोड ट्राला का हिच टूट जाने से पलट गय। इस दौरान चालक व रास्ते से गुजर रहे राहगीर चपेट में आने से बाल-बाल बचे। मार्ग पर गन्ना फैलने से आवागमन भी घंटों बाधित रहा। बदायूं की ओर से जितेंद्र पटेल फर्म सेंटर से ट्रैक्टर ट्राला गन्ना लेकर रविवार को सुबह तरके यदुचीनी मिल बिसौली आ रहा था। ट्राला ओवरलोड होने के कारण कस्बा वजीरगंज में हाईवे मार्ग पर पलट गया। चालक चपेट में आने से बच गया। मार्ग पर गन्ने भरा ट्रक पलटने से दोपहर तक आवागमन बाधित रहा। देर शाम दूसरे ट्रक व ट्राला की व्यवस्था कर गन्ना मिल भिजवाया गया और तब जाकर आवागमन सूचारू हुआ। पूर्व भी गन्ने से भरा ओवरलोड ट्राला गांव नदवारी, वनकोट, रहेडिया के समीप पलट गया था सडक पर जा रहे राहगीर बाल-बाल बचे थे ।परिवहन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।