देश

national

श्री कृष्णा आइडियल स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

Sunday, February 12, 2023

/ by Today Warta



कमल सिंह

बांदा। बबेरू रोड़ स्थित श्री कृष्णा आइडियल स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथियों में पद्म श्री उमाशंकर पांडे,सीपी दीक्षित ललित, ममता मिश्रा, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज अमित सेठ भोलू ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।मुख्य अतिथियों को सौरभ यादव प्रधानाचार्य ने बुके देकर स्वागत किया। कक्षा 9वीं के बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। कक्षा तीसरी और चौथी के बच्चों ने हम नहीं सुधरेंगे गाने पर खूब तालियां बटोरी। जिंगल बैल जिंगल बैल में क्रिसमस की धूम दिखाई दी। है जो लहू मेरा आर्मी थीम, डांस थ्रिल्स तथा पंजाबी थीम पर डांस प्रस्तुत किया। दीप शिक्षा के हम जलाएंगे से छोटे-छोटे बच्चों ने सभी को शिक्षा का महत्व समझाया। फैशन शो में बच्चे कोई परी बनकर आए कोई बिजनेस त्योकं तो किसी ने तितली बनकर समां बांधा। कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए ग्रैंड फिनाले ने तो सर्द शाम को जोश से भर दिया। जिसे देखकर वहां पर मौजूद सभी अभिभावकों तथा शिक्षकों को खड़े होकर उनका उत्साह बढ़ाने को मजबूर कर दिया। प्रधानाचार्य सौरभ यादव  ने स्कूल एनुअल रिपोर्ट पर प्रकाश डाला। इस मौके पर एसडीएम सदर सुरभि शर्मा, बचपन प्ले स्कूल प्रबंधिका प्रभा यादव,सपा नेता प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन संजय काकोनिया और दीनदयाल सोनी ने किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'