राकेश केशरी
कौशाम्बी। संदीपन घाट कोतवाली क्षेत्र के उजिहिनी खालसा गांव में दबंग पिता-पुत्रों ने पुराने विवाद में घर में घुसकर मां-बेटों को जमकर पीट दिया। जिससे तीनों को काफी चोटें आईं। लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ मामले की तहरीर दी। तहरीर पाकर पुलिस शिकायत की जांच में जुट गई है। उजिहिनी खालसा गांव निवासी पप्पू यादव पुत्र नेकपाल यादव किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता है। पप्पू के अनुसार शनिवार की दोपहर वह अपने छोटे भाई शशि यादव और मां सुंदरी देवी के साथ घर के आंगन में बैठा था। इसी दौरान गांव का एक दबंग अपने दो पुत्रों के साथ लाठी-डंडे लेकर उसके घर के अंदर पहुंचा और पुराने विवाद को लेकर उसके साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उन्होंने पप्पू को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पर उसके भाई शशि और मां सुंदरी को भी पीटा। पिटाई से दोनों भाइयों और मां को काफी चोटें आई। शोर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर तीन लोगों के खिलाफ मामले की तहरीर दी। तहरीर पाकर पुलिस शिकायत की जांच में जुट गई है।