राकेश केशरी
कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर सोनी गांव में मवेशियों के लिए चारा काट रही ३ सगी बहने हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से झुलस गईं। हादसा ११ हजार वोल्ट की लाइन से हुआ, जो पोल से टूट कर खेत में बाड़े में लगे कटीली तार में टच हो गया था। जिसकी चपेट में आकर बच्चियां झुलस गईं। घायल हालत में बच्चियों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। करारी के रसूलपुर सोनी गांव निवासी सियाराम पेशे से पशु पालक किसान हैं। दोपहर में मवेशियों के लिए सियाराम की 3 बेटियां नीलम (18), पूनम (17), नीता देवी (15) खेत में चारा काट रही थीं। इसी दौरान तेज आवाज के साथ खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन पोल से अलग होकर खेत में गिर गई। जिसकी चपेट में आकर तीन बहनें झुलस गईं। पूनम को बचाने की कोशिश में बड़ी बहन नीलम और छोटी नीता झुलसीं। तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डा वैभव केसरवानी ने बताया पूनम को गंभीर बर्न इंजरी हुई है। नीता और नीलम को बर्न इंजरी कम है। पीड़ित नीलम ने बताया कि खेत में चारा कटाने के दौरान ट्रांसफार्मर में तेज आवाज हुई। करीब 3 बीघे दूर एक 11 हजार वोल्ट की लाइन टूट कर खेत में गिर गई। कटीले तार में लाइन छूने से करंट आया, जिसकी चपेट में आने से हम झुलस गए। बड़ी मुश्किल से जान बची।