राकेश केशरी
विशेष प्रयास कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश
कौशाम्बी। प्रभारी मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय हजरतगंज, मंझनपुर एवं प्राथमिक विद्यालय पाता के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कितने बच्चें हैं आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए बच्चों से श्यामपट पर लिखें वाक्यों को पढ़ाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा तथा बच्चों से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अध्यापकों को बच्चों की उपस्थिति अधिक से अधिक करने के लिए विशेष प्रयास करने के भी निर्देश दियें। उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बनाये जा रहें भोजन का अवलोकन करते हुए कहा कि बच्चों को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान किया जाय, इस कार्य में किसी भी प्रकार लापरवाही न बरती जाय। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री ने निमार्णाधीन सार्वजनिक शौचालय, डायट मैदान मंझनपुर के निरीक्षण के दौरान शौचालय शीट (कमोड) व्यवस्थित तरीके से न लगा हुआ पाये जाने एवं टाइल्स लगाये जाने के कार्य में भी लापरवाही पाये जाने पर ठेकेदार के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए ठीक प्रकार से कार्य कराने तथा सम्बन्धित अधिकारियां को कार्यों का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करने के निदेश दियें। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्षा श्रीमती अनीता त्रिपाठी, जिलाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।